सांसद ने 60 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल किया वितरित

कौशाम्बी,

सांसद ने 60 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल किया वितरित,

यूपी के कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 60 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल वितरित किया। सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 60 दिव्यागजनां को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल वितरित किया गया है।उन्होंने शेष रह गये जनपद के दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल के साथ ही अन्य सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों से लाभान्वित कराये जाने के लिए जनपद में ब्लॉकवार कैम्प का आयोजन कराने के निर्देश दियें।

उन्हांने कहा कि दिव्यांगजनों को आगामी दिनॉक 07, 08 एवं 09 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली कौशाम्बी महोत्सव में भी कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित किया जायेंगा तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

सासंद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र लोगों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गई, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क रू0 5 लाख तक इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रहीं है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं, किसानों, मजदूरों एवं गरीबों तथा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राई साईकिल के लिए कुल 180 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, बजट की उपलब्धता के अनुसार कुल 60 मोटराइज्ड ट्राई साईकिल का वितरण सासंद द्वारा किया जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor