कौशाम्बी,
28 फरवरी को गंगा प्रसाद मेमोरियल कालेज कोखराज में आयोजित होगी जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता,
यूपी के कौशाम्बी जिला विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन गंगा प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज कोखराज में प्रातः 10 बजे किया जायेंगा।
यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य विषय-वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान है। उन्हांने बताया कि जनपद स्तर पर प्रदर्शित 100 मॉडलों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को क्रमशः रू0 3000, 2000 एवं 1000 के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेंगा। इंजीनियरिंग के सर्वोच्च एक मॉडल/विद्यार्थी को रू0 3000 का नकद पुरस्कार दिया जायेंगा। जनपद स्तर से सर्वोच्च चयनित 15 मॉडल/विद्यार्थी मण्डल स्तर पर भेजे जायेंगे। मण्डल स्तर से सर्वोच्च चयनित 10 मॉडल/विद्यार्थी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए भेजे जायेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए समन्वयक जिला विज्ञान क्लब कौशाम्बी वसीम अहमद के मोबाइल नम्बर-9450614358 एवं 9565162600 पर सम्पर्क किया जा सकता है।