कौशाम्बी,
बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है :-भिक्खु पी शिवली,
यूपी के कौशाम्बी जिले की बौद्ध स्थली कौशाम्बी में स्थिति मल्टीपरपज हाल में कौशाम्बी बौध्द महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा धर्म ट्रस्ट एव संत शिरोमणि रविदास पीठ के तत्वावधान में किया गया।जिसमे कौशाम्बी,फतेहपुर, प्रयागराज,लखनऊ,प्रतापगढ़ एव रायबरेली से चलकर उपासक और उपासिकाये आये।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, कार्यक्रम में सर्वप्रथम टी श्री विसुद्धि थेरो ने बुद्ध वंदना कराकर की एव भिक्खु पी शिवली महाथेरा,भिक्खु बुद्ध रक्खित,और भिक्खु आनन्द रक्खित ने देशना दिया ।उन्होने कहा कि आप सभी बुध्द के बताए रास्तो पर चलकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है और पंचशील को जीवन मे धारण करके अपने आप और अपने परिवार को सुखी बना सकते है।
कार्यक्रम का संचालन रायबरेली से चलकर आये डा.पी एल आदर्श ने किया।कार्यक्रम में शरद कुमार,धर्मेंद्र तक्षक, सतीश गोयल,बृजेश प्रधान,राजकिशोर, विश्वबंधु, रामप्रकाश प्रधान,महेन्द्र गौतम,कामता प्रसाद,विद्यासागर घनश्याम गौतम, प्रदीप गौतम,अमरेन्द्र कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।