नगर पालिका परिषद कार्यालय भरवारी में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का दिया गया प्रशिक्षण

कौशाम्बी,

नगर पालिका परिषद कार्यालय भरवारी में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का दिया गया प्रशिक्षण,

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन नियमावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम की सूचना पर नगर पालिका परिषद कार्यालय भरवारी में अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र मिश्र, नायब तहसीलदार भरवारी दीक्षा पांडेय एवं नायब तहसीलदार चायल सौरभ सिंह ने नगर पंचायत के बीएलओ एवं पर्यवेक्षक तथा सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी  शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि जो भी मतदाता 01 जनवरी 2023 को 18 साल की उम्र पूरी कर लिए हैं ऐसे सभी मतदाता अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर सरकार के विशेष पहल पर अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदातागण जो अपना नाम स्वयं से जोड़ना चाहते हैं वह कंप्यूटर से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना नाम जोड़ सकते हैं। जिससे मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो सके और वह मतदान कर सकें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बबलू गौतम जोन प्रभारी मूरतगंज ,उमेश श्रीवास्तव जोन प्रभारी भरवारी के साथ समस्त बीएलओ,लेखपाल, कर्मचारी नगर पालिका भरवारी के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor