सीडीओ ने की जिला पोषण समिति की बैठक,लाभार्थियों के आधार सीडिंग के कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की जिला पोषण समिति की बैठक,लाभार्थियों के आधार सीडिंग के कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ ने की जिला पोषण समिति की बैठक की,सीडीओ ने लाभार्थियों के आधार सीडिंग के कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए।बैठक में सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पोषण टै्रकर पर लाभार्थियों के आधार सीडिंग के कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गोद लिए गये ऑगनबाड़ी केन्द्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने सभी सीडीपीओ को अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दियें तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को 31 मार्च तक ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय पोषण समिति की बैठक नियमित रूप से कराने के भी निर्देश दियें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुष्पेंद्र कुमार,जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता एवं जिला पंचायत राज अधिकारी बालगोविन्द श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor