सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कौशाम्बी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में केंद्र  अधीक्षक डॉ नीरज सिंह की अध्यक्षता में हर माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इसमें ब्लडप्रेशर, वजन, शुगर, एचआईबी की जांच की गयी और आयरन एवं कैल्सिएम आदि दवाओं का वितरण किया गया।अधीक्षक डॉ नीरज सिंह ने बताया कि हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसमे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से सबंधित जांच होती है। गर्भवती माताओं को प्रसव तक स्वस्थ्य रहने के तरीकों के बारे में बताया जाता है।वहीं महिला चिकित्साधिकारी डॉ सौम्या आनन्द ने मौजूद महिलाओं की जांच करते हुए गर्भवती महिलाओं को गुड़, अंकुरित चना, दाल, आदि का सेवन करने को कहा जिससे उन्हें जरूरी पोषक तत्व मिल सके और बच्चा स्वस्थ्य हो।इस मौके पर डीएमसी यूनिसेफ प्रदीप पाल, डॉ वंदना सिंह, बीपीएम प्रदीप सिंह, बीसीपीएम रोहिणी त्रिपाठी, एमसीटीएस आपरेटर रवि पाण्डेय, बैम विनोद कुमार , निशा देवी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor