यूपी में कमजोर, पीडित एवं महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए ऋण वितरण का किया जा रहा है कार्य:डिप्टी सीएम 

उत्तर प्रदेश,

यूपी में कमजोर, पीडित एवं महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए ऋण वितरण का किया जा रहा है कार्य:डिप्टी सीएम ,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

बिना सहकारिता के किसानों का उत्थान नहीं किया जा सकता है,हम सबकी जिम्मेदारी है कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करें। यह बातें प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स सभागार में आयोजित उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 की 43वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में कही।कार्यक्रम का शुभारम्भ डिप्टी सीएम तथा सहकारिता मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 की स्मारिका का विमोचन भी किया गया तथा बैंक के नये लोगों एवं टैगलाइन का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने बैंक के अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने का नतीजा है कि घाटे में चल रही बैंको को लाभ की स्थिति में लाने में सफलता प्राप्त की है। उन्हांेने कहा कि एक समय एलडीबी की स्थिति डूबते हुए जहाज जैसी थी, लेकिन जब से सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने विभाग की कमान संभाली है, तब से इसका कायाकल्प होना शुरु हो गया है। आज उ0प्र0 कोआॅपरेटिव बैंक तथा उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 प्रगति पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि जिस बैंक में 96 प्रतिशत एनपीए हो वह बैंक आज लाभ की स्थिति में है, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को और मेहनत व लगन से कार्य करने लिए प्रेरित किया तथा कहा कि ऋण वसूली में तेजी लायें, जिससे बैंक की स्थिति में और सुधार आयेगा। उप मुख्य मंत्री जी ने 43वीं0 सामान्य निकाय की बैठक की सुव्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि बैंक द्वारा लगभग 14 लाख कृषक परिवारों को लघु सिंचाई, डेयरी, कृषि यंत्रीकरण एवं अकृषि क्षेत्र की योजनाओं में ऋण वितरण कर लाभान्वित किया। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कमजोर, पीडित एवं महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा है। बैंक आगे चलकर कृषक सदस्यों को 100 करोड़ से अधिक लाभ में रहने की उम्मीद की गयी तथा बैंक की प्रगति के लिए सहकारिता मंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

कार्यकम को संबोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सहकारिता का आन्दोलन अंगड़ाई ले रहा है। उन्होंने कहा कि अब सहकारिता आंदोलन की गति तेज हुई है और आने वाले समय में यह अपने उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए आगे की ओर बढ़ेगा। इसके लिए समस्त प्रदेशवासी व सहकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व प्रतिनिधिगण बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 प्रदेश में वर्ष 1959 की स्थापना से निरंतर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विशेषकर लघु/सीमान्त कृषक, युवाओं के लिए रोजगार तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए विगत 64 वर्षाे से दीर्घकालीन ऋण सुविधा प्रदान करते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि बैंक में कुप्रबन्धन के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहा था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा-निर्देशन में बैंक का प्रशासन एवं वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि बैंक के कार्मिकों की कार्यक्षमता एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ईटा ऐप (ईएटीए ऐप) लागू किया गया जिससे बैंक के कार्य व्यवसाय में वद्धि हुयी और बैंक के सभी अधिकारियों ने मेहनत से कार्य करते हुए ऋण वितरण एवं वसूली में प्रगति की तथा कई वर्षों बाद कृषक सदस्यों को बैंक द्वारा रू0 638.00 लाख का लाभांश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक रू0 50.00 करोड़ से अधिक लाभ की ओर अग्रसर है, जो गत वर्ष से 10 गुना है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों का डीए रू0 150 से बढ़ाकार रू0 450 तथा टीए रू0 10 प्रति किमी0 किये जाने की घोषणा सहकारिता मंत्री जी द्वारा की गयी। श्री राठौर ने नाबार्ड द्वारा बैंक को दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक ने बधाई देते हुए एल0डी0बी0 के कार्यों की सराहना की तथा बैंक को नाबार्ड की तरफ से हर प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया ताकि बैंक अपने व्यवसाय को इसी प्रकार गति प्रदान करता रहे। प्रमुख सचिव, सहकारिता श्री बी0एल0 मीणा ने कहा कि भारत देश में 13 एल0डी0बी0 हैं जो अधिकांशतः कार्य नहीं कर रही परन्तु यू0पी0एल0डी0बी0 प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है, बैंक ने एन0पी0ए0 में कमी करते हुए नाबार्ड की सभी देनदारियां को समय से अदा कर दिया गया है। बैंक प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के प्रबंध निदेशक श्री आर0के0 कुलश्रेष्ठ ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 में एनपीए धनराशि रू0 300 करोड़ की कमी की गयी। माह सितम्बर, 2022 में सर्वाधिक रू0 180 करोड़ की रिकार्ड नकद वसूली की गयी। कैश वसूली करते हुए 40 प्रतिशत की वृद्धि की गयी। उन्होंने बताया कि गत 03 वर्षों से बैंक लाभ अर्जित कर रहा है।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम तथा सहकारिता मंत्री द्वारा उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के पूर्व प्रबंध निदेशक आन्द्रा वापसी, अरविन्द कुमार सिंह तथा पूर्व वरिष्ठ कोआॅपरेटर विजय शंकर राय को सम्मानित किया गया। नर नरायण मिश्रा को शाखा मंझनपुर से लगातार 46 वर्षों से शाखा प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने पर सम्मानित किया गया तथा ऋण वसूली एवं ऋण वितरण में अच्छा कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस अवसर पर सभापति,यू0पी0सी0बी0 तेजवीर सिंह, सभापति, पी0सी0एफ0 बाल्मिकी त्रिपाठी, सभापति, हाफेड नवलेश प्रताप सिंह, सभापति एल0डी0बी0 संतराज यादव, उप सभापति एल0डी0बी0 ,एवं राज्य वन मंत्री के0पी0 मलिक, अपर आयुक्त(बैंकिंग) बी0 चन्द्रकला, मुख्य महाप्रबन्धक, नाबार्ड संजय कुमार डोरा उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor