प्रमुख मंदिरों में चैत्र नवरात्रि व श्रीरामनवमी पर दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन व देवी जागरण के साथ ही अखण्ड रामायण पाठ का किया जायेंगा आयोजन

कौशाम्बी,

प्रमुख मंदिरों में चैत्र नवरात्रि व श्रीरामनवमी पर दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन व देवी जागरण के साथ ही अखण्ड रामायण पाठ का किया जायेंगा आयोजन,

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जनपद के चयनित प्रमुख देवीमन्दिरों/शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन एवं देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में महिलाआें एवं बालिकाआें की विशेष सहभागिता होगी। दिनांक 29 से 30 मार्च अष्टमी एवं श्रीरामनवमी के अवसर पर मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यां के व्यापाक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेंगा।

डीएम सुजीत कुमार ने कार्यक्रमों को व्यवस्थित, भव्य एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड/नगर निकायों में चयनित मन्दिरां में कार्यक्रम का आयोजन कर सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं तथा इन कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय कार्य के लिए विकासखण्डवार/नगर निकायवार ड्यूटी भी लगायी है।

ज्ञातव्य है कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मॉ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणां में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है, चैत्र नवरात्रि में मॉ दुर्गा का पूजन करने से नकरात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor