सिफरी द्वारा आयोजित ऑनलाइन मत्स्य प्रशिक्षण का हुआ समापन

कौशाम्बी

सिफरी द्वारा आयोजित ऑनलाइन मत्स्य प्रशिक्षण का हुआ समापन,

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् -केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी), प्रयागराज के द्वारा आयोजित ऑन लाइन मत्स्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया l यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर 2021 को प्रारंभ हुआ था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के मछुआरें, मत्स्य पालक, मत्स्य उद्यमी, छात्र, विश्वविद्यालय के अध्यापक आदि सहित 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया l प्रशिक्षण के दौरान खुले जल क्षेत्र में मत्स्य और मात्स्यिकी के विकास सहित मछली पालन के अद्यतन तकनीकियों को विस्तृत रूप में बताया गया l प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य मछुआरे और मत्स्य पलकों के आजीविका को बढ़ाने के उपायों को प्रतिभागियों को बताना था l कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डा० बी के दास ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया तथा केन्द्राध्यक्ष डा० डी एन झा ने प्रशिक्षण और प्रतिभागियों के साथ साथ मत्स्य और मात्स्यिकी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी l प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा० अबसार आलम, डा० वेंकटेश ठाकुर, डॉ मोनिका गुप्ता, डा० जितेंद्र कुमार, डा० श्रवण कुमार आदि ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor