आईआईटी कानपुर में दो दिवसीय तकनीकी महोत्सव का किया जा रहा आयोजन

उत्तर प्रदेश,

आईआईटी कानपुर में दो दिवसीय तकनीकी महोत्सव का किया जा रहा आयोजन,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

आईआईटी कानपुर में आयोजित दो दिवसीय टेककृति महोत्सव में डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब भी भागीदारी कर रहा है। इस तकनीकी उत्सव में न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों से बल्कि विदेशों से भी प्रतिभाएं हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान प्रतिभागी अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि उद्यमशीलता के उपक्रमों और सामाजिक पहल को इस मंच के जरिये लोगों तक पहुंचा रहे हैं।कॉन्क्लेव दो दिनों, 24 और 25 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान एंटरप्रेन्योरियल कॉन्क्लेव में स्टार्टअप एक्सपो, नेटवर्किंग सेशंस, पैनल डिस्कशन, कीनोट टॉक्स, एंटरप्रेन्योरियल और बिजनेस ओरिएंटेड वर्कशॉप और एंटरप्रेन्योरियल इवेंट्स जैसे कई इवेंट शामिल होंगे।

इस मौके पर कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय के निर्देशन में इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह भी बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इनोवेशन और स्टार्टअप इकोसिस्टम की पहल को साझा किया। कहा कि इस तरह के एंटरप्रेन्योरियल कॉन्क्लेव के माध्यम से नवोदित उद्यमियों के लिए एक लॉन्चपैड बनाने की इच्छा रखते हैं, जिससे उन्हें स्थापित व्यावसायिक हस्तियों, उद्यम पूंजीपतियों और एंजेल निवेशकों से मिलने, बधाई देने और जानने का अभूतपूर्व अवसर मिले। यह बताना उचित होगा कि भारत कई स्टार्टअप, कुछ यूनिकॉर्न और दिलचस्प नवाचारों के साथ उद्यमशीलता की भावना में वृद्धि देख रहा है, उद्यमिता की निरंतर विकसित दुनिया ने स्वाभाविक रूप से हमारे दैनिक जीवन में अपना रास्ता खोज लिया है। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और सक्रिय वित्त पोषण के अवसरों जैसे अभियानों के साथ-साथ, आज के युवाओं में अपने स्वयं के अभिनव रूप से कुछ ऐसा बनाने के लिए बहुत प्रेरणा है जो विशाल राष्ट्रीय-महत्व का हो सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor