कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में संचारी रोगो को लेकर सफ़ाई कर्मी, सफ़ाई सेना प्रमुख की हुई बैठक,दिए गए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वीरांगना दुर्गा भाभी सभागार में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए ईओ शैलेन्द्र मिश्रा ने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की एवम आवश्यक निर्देश दिए।
वीरांगना दुर्गा भाभी सभागार में संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए ईओ ने बैठक की, बैठक में ईओ ने कहा कि दिमागी बुखार, अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा उष्ण मौसम से संबंधित रोगों से निपटने के लिए सड़कों के किनारे उगी घासों को नियमित रूप से हटाए, खुले में शौच न करने दे, शुद्ध पानी पीने के लिए नियमित पंप हाऊस चलते रहेंगे, खुली नालियों को ढांकने की ब्यवस्था, नालियों में कचरा नहीं होना चाहिए, हैंड पंप के पाइप को चारो ओर से कंक्रीट से बंद करना, सभी जोन कार्यालय में एंट्री लार्वा दवा, फागिंग मशीन पहुंचा दी गई है l
नियमित रूप से साफ़ सफ़ाई, एंट्री लार्वा दवा छिड़काव, रात में फागिंग मशीन से दवा छिड़काव कराए, कोई समस्या आए तो तत्काल बताए समस्या का समाधान किया जायेगा l सभी सफाई सेना प्रमुख सफ़ाई करने के बाद रोस्टर पत्रिका में दर्ज करें, रोस्टर के हिसाब से साफ़ सफ़ाई करना सुनिश्चित करें l
किसी भी प्रकार की लापारवाही मिलने पर संबंधित कर्माचारी को नगर पालिका से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा, सभी सफाई कर्मी जब सफ़ाई करने वॉर्ड में जाए वहा के लोगों से बात चीत करें और उन्हें साफ़ सफ़ाई हेतु प्रेरित करे कि अपने घर में पानी इकट्ठा न होने दें, टंकी के पानी को रोज साफ़ करें, किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर जोन प्रभारियों को सूचित करें जिससे संचारी रोग की रोकथाम की जा सके l
बैठक में सफ़ाई सेना प्रमुख संदीप पाण्डेय, जयकरन, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, लवकुश, सोनू पाल, राज बाबू, राजू सहित सभी उपस्थिति रहें l