कौशाम्बी,
माटी कला बोर्ड के सदस्य ने लाभार्थियों को वितरित की मशीनें,
उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सदस्य अजीत प्रजापति ने सोमवार को विकास भवन के सरस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को 8 मोटराईज़्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीनें एवं 01 दीया मशीन को 11 सदस्यो का एक समूह बनाकर विजय कुमार पुत्र केशन लाल ग्राम चकसई गंज का चयन कर निः शुल्क वितरण किया है।इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








