एस0बी0एम0-द्वितीय फेज अन्तर्गत चयनित 43242 ग्रामों के स्टेकहोल्डर्स के प्रशिक्षण का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश,

एस0बी0एम0-द्वितीय फेज अन्तर्गत चयनित 43242 ग्रामों के स्टेकहोल्डर्स के प्रशिक्षण का होगा आयोजन,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश के 43242 ग्रामों को ओडीएफ प्लस बनाने के दृष्टिगत कुल रु0 5806 करोड़ की योजना के विभिन्न स्टेकहोल्डरस् यथा मण्डल, जनपद व विकास खण्ड स्तरीय कन्सल्टेन्ट/कर्मियों, ग्राम प्रधानगणों, सचिव, पंचायत सहायक पंचायत सहायक, सफाई कर्मी एवं साथ ही राजमिस्त्री का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में राज्य स्तर पर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी०ओ०टी०) का आयोजन कल 31 मार्च 2023 एवं 01 अप्रैल 23 को किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव, मनोज कुमार सिंह द्वारा कल 31 मार्च 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 से पंचायती राज निदेशालय, लोहिया भवन, अलीगंज में किया जायेगा।
यह जानकारी स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के मिशन निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor