कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी प्रशासन ने शासन के निर्देश पर हनुमान मंदिर में कराया रामचरित मानस का पाठ,
यूपी की योगी सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को धन उपलब्ध कराकर प्रमुख धार्मिक स्थानों मंदिरों में 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ एवम रामचरित मानस पाठ कराने को आदेश दिया था, सरकार की ओर से जिला और नगर प्रशासन ने नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी जागरण,और भजन का आयोजन कराया है।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद भरवारी के सौजन्य से भरवारी के प्रख्यात हनुमान मन्दिर नया बाजार में रामचरितमानस पाठ का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू किया गया है, अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया हनुमान मंदिर नया बाजार का मन्दिर को भव्य रूप दिया गया है, बृहस्पतिवार को अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन चित्रकूट मंडल द्वारा किया जा रहा है। जिसका समापन शुक्रवार को होगा,अखंड रामायण पाठ की समाप्ति के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित है।
भरवारी के नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पुरोहित सुरेंद्र नाथ शुक्ला के नेतृत्व में चित्रकूट मंडल द्वारा अखंड रामायण का आयोजन हो रहा है। मंदिर प्रांगण में मुख्य मुख्य रूप से दीनानाथ शुक्ला, बांकेलाल मुनीम, शिवम ऑफ राजू, नितुल चौधरी , मुन्ना बोरा वाले, प्रकाश सहित सैकड़ों राम भक्त रामायण पाठ में शामिल रहे।








