कौशाम्बी,
तहसील बना बॉलीवुड, एसडीएम ने गाना गाया तो महिला कर्मचारी सहित दर्जनों कर्मचारी DJ की धुन पर थिरके,
यूपी के कौशाम्बी जिले का सिराथू तहसील उस समय बॉलीवुड नज़र आने लगा जब एसडीएम ने सबके सामने अपनी गायकी का कार्यक्रम पेश किया, एसडीएम राहुल देव भट्ट ने माइक पर बोलते हुए “तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे” गाना गाने लगे।एसडीएम ने पूरा गाना गाया जिसे वहां पर मौजूद अधिकारी, अधिवक्ता, राजस्व कर्मी के साथ अन्य लोगों ने सुना तो दंग रह गए।
वहीं दूसरी तरफ एक नज़ारा और देखने को मिला कर्मचारियों ने DJ की धुन पर जमकर डान्स किया।
कौशाम्बी लेखपाल संघ की जिलाध्यक्ष महिला हैं जिनका नाम साधना सिंह हैं वो खुद को नही रोक सकी और “कजरारे कजरारे तेरे नैना” पर जमकर डांस किया।इतना ही नहीं तहसील के तीन दर्जन लेखपाल के साथ साथ दर्जनों कर्मचारी भी DJ में बज रहे “परफ्यूम लगावे चुन्नी में” की धुनपर नाचे।
दरअसल सिराथू तहसील में तहसीलदार सन्तोष कुमार की विदाई का मौका था, जब सारे लोग उन्हें विदाई देने के लिए फूल माला पहनाकर विदा कर रहे थे, तभी तहसील राजस्व कार्यों के बजाए बॉलीवुड में तब्दील हो गई।फ़िलहाल सिराथू के तहसीलदार के विदाई के मौके पर जहां सन्तोष कुमार को विदाई मिली वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी अपनी छिपी हुई प्रतिभायें तहसील में बिखेरी।।








