उत्तर प्रदेश,
13 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा वादों का निस्तारण,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय सिंह ने बताया कि माननीय न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश पर 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिले में दायर वादों/मुकदमों का अधिकाधिक संख्या में त्वरित निस्तारण किया जायेगा।