मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उ0प्र0 स्टेट आयुष सोसाइटी की 9वीं शासी निकाय की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश,

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उ0प्र0 स्टेट आयुष सोसाइटी की 9वीं शासी निकाय की बैठक संपन्न,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में उ0प्र0 स्टेट आयुष सोसाइटी की 9वीं शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि उ0प्र0 स्टेट आयुष सोसाइटी के अन्तर्गत संचालित हॉस्पिटल व व्यवस्थाओं को स्वीकृत बजट से और सुदृढ़ किया जाये। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध तथा उपकरण क्रियाशील होने चाहिये। डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया जाये और आशा व एएनएम को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित किया जाये।

बैठक में वर्ष 2023-24 हेतु राज्य आयुष सोसाइटी की 1138.51 करोड़ रुपये की राज्य वार्षिक कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। कार्ययोजना में आयुष सर्विसेज के लिये 50728.86 लाख रु0, फ्लैक्सी पूल के लिये 21682.20 रु0, आयुष एजुकेशन के लिए 20937.22 लाख रु0, स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के लिए 960.464 लाख रु0 तथा वर्ष 2022-23 की राज्य वार्षिक कार्य योजना की देनदारियों के लिए 19542.93 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है।

बैठक में बताया गया कि वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये जनपद वाराणसी में पंचकर्म हट्स की स्थापना के प्रस्ताव को राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस पंचकर्म हट का निर्माण आदि योगी भगवान शिव को थीम के रूप में सम्मिलित करते हुये किया जायेगा। इसके लिये कार्यदायी संस्था का चयन किया जा चुका है। कार्यदायी संस्था से विस्तृत आगणन अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के लिये कहा गया है।

आयुष सर्विसेज के अन्तर्गत नये आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर्स की स्थापना तथा आयुष, यूनानी, होम्योपैथी डिस्पेंसरी व अस्तपालों में आवश्यक दवाओं की सप्लाई को बेहतर किया जायेगा। इसके अलावा 08-पांच बेडेड इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल चित्रकूट, सीतापुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, एटा, भदोही, मुजफ्फरनगर और गाज़ियाबाद में तथा बिजनौर व गाजीपुर में आयुष इंटीग्रेटेड 50 बेडेड हॉस्पिटल स्थापित किये जायेंगे। क्षतिग्रस्त सरकारी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल्स के स्थान पर 39 नये हॉस्पिटल व किराये के स्थान पर चल रही आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के लिए 177 नई डिस्पेंसरी का निर्माण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 04-तीस बेडेड इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल शामली, बाराबंकी, आजमगढ़ व उन्नाव में स्थापित किये जायेंगे। 25 आयुष यूनानी डिस्पेंसरी का निर्माण कराया जायेगा और आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट का भी संचालन किया जायेगा।

फ्लैक्सी पूल के अन्तर्गत आशा व एएनएम को ट्रेनिंग, मेडिकल किट, इनसेंटिव का प्रावधान किया गया है। स्टेट आयुर्वेदिक कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल झांसी व बरेली तथा स्टेट तकमील-उत-तिब कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल लखनऊ में ई-लाइब्रेरी स्थापित करायी जायेगी। स्वच्छता एक्शन प्लान के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है। इस मद में स्टेट आयुर्वेदिक कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल पीलीभीत के हर्बल गार्डेन का पुनरोद्धार कार्य, स्टेट आयुर्वेदिक कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल बांदा के लिए हॉस्पिटल बिल्डिंग का निर्माण, आयुष एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में हॉस्टल सुविधा का विकास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कुशीनगर में नया आयुष यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी। कार्ययोजना में मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल के सुदृढ़ीकरण, अवस्थापना सुविधाओं के विकास, सूचना शिक्षा संचार (आईईसी), वेतन आदि के प्रस्ताव भी शामिल हैं। स्वीकृत बजट से राज्य व जिला स्तर पर स्थापित प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के लिये भी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट उपलब्ध कराया जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी, मिशन निदेशक आयुष सोसाइटी महेन्द्र वर्मा, प्रोग्राम मैनेजर अरविन्द शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor