कौशाम्बी,
टीकाकरण कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व वीसीसीएम लखनऊ में हुए सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में टीकाकरण में बेहतर कार्य शैली पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से लखनऊ में सम्मानित किया गया।नियमित टीकाकरण के महाप्रबंधक डॉ मनोज शुक्ल, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय गुप्ता, यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी, डॉ अहमद अब्बास आगा आदि ने समीक्षा की थी। इसमें में पाया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन), और कोविन के जरिए वैक्सीन, कोल्ड चेन प्रबंधन करते हुए सफल वैक्सीनेशन कराया है।
लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के दौरान कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारी शामिल हुए थे। जिसमे जनपद कौशांबी से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हिंद प्रकाश मणि, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर ज्ञानेंद्र मिश्रा को सम्मलित किया गया था। जिन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने अन्य अफसरों के साथ जिलों के कार्य की समीक्षा की जिसमे नियमित टीकाकरण व कोविड टीकाकरण को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा हिंद प्रकाश मणि, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर ज्ञानेंद्र मिश्रा को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने के कई मानक है और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए सही ऐसे में तापमान और रोशनी की आवश्यकता होती हैं यदि किसी कारण से इसे नियंत्रित न करे तो तत्काल प्रभाव से कई वैक्सीन अपनी क्षमता खो देती है। इसीलिए कोल्ड चेन प्रबंधन के तहत कोल्ड चेन स्टोर बनाए गए हैं। वहीं सप्लाई चेन के तहत यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि वैक्सीन की पर्याप्त मात्राए सही समय, सही स्थान व सही तापमान पर ही सही लाभार्थी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले स्तर के दो अधिकारियों का प्रदेश स्तर पर सम्मानित हुए हैं।