नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम,सीओ ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम,सीओ ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम एवम सीओ चायल ने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की,बैठक में एसडीएम एवम सीओ ने सभी से चुनाव आचार संहिता का पालन करने एवम चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप चुनाव प्रचार किए जाने संबंधित निर्देश दिए।

एसडीएम चायल राहुल देव भट्ट ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए सीमित व्यवस्था के अनुसार चुनाव के इस महासमर को संपन्न कराने की अपील की एवम चुनाव आयोग द्वारा जारी आवश्यक निर्देश को बताया।

सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बैठक में आए सभी प्रत्याशियों एवम उनके प्रतिनिधियों से चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शराब, साड़ी और रुपया आदि का प्रलोभन नही दिए जाने के कड़े निर्देश दिए,उन्होंने कहा यदि ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कर्यावाई की जायेगी।

इस दौरान नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ शैलेंद्र कुमार मिश्रा,पूर्व सभासद शंकर लाल,सुधीर केसरवानी सहित नगर पालिका भरवारी के कई प्रत्याशी मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor