यूपी के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

कौशाम्बी

यूपी के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल,

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नवीन मण्डी समिति, ओसा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वच्छ भारत संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उन्होनें कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छ भारत एवं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान की शुरूआत प्रयागराज से हुई है। उन्होनें कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने चौरी चौरा शताब्दी के अवसर पर वीर शहीदों की याद में सभी शहीद स्मारकों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने का सराहनीय निर्णय लिया था, जिसके तहत देश भर में वीर शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा अमृत महोत्सव के तहत भी वीर शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा वीर शहीदों के सपनों को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि अमृत महोत्सव के अन्तर्गत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor