उत्तर प्रदेश,
मेधावी बच्चो को हिन्दी साहित्य सुरभि संस्थान करेगा सम्मानित,
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
यूपी के बहराइच में हिन्दी साहित्य सुरभि सस्थांन की मासिक बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष आदेश अग्रवाल के निवास पर सस्थांन के अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। बैठक मे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर विचार विमश कर प्रस्ताव पारित हुए। सस्थांन के अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि मेधावी छात्र-छत्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम को इस वर्ष परीक्षा न करा-कर उनके द्वारा यू0पी0 बोर्ड मे अर्जित अंक के आधार पर हाई स्कूल व इन्टर मीडिएट मे हिन्दी विषय मे मेधावी बच्चो को जुलाई माह मे सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा ।
सस्थान द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन अगामी 25 नवम्बर को आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया,सस्थांन के नवीकरण शीघ्र किये जाने की औपचारिकता पर चर्चा हुई। बैठक मे रजनीकान्त मिश्रा, प्रेम नाथ मिश्रा सन्तोष गुप्ता, ओम पोद्दार, धीरेन्द्र सिंह चन्देल, राजेन्द्र प्रकाश ,डा0 असीम शुक्ला, बाल मुकुन्द तिवारी, जसवन्त मिश्रा ,डा0 अशोक गुप्ता ,जयदीश श्रीवास्तव,और प्रकाश वीर गुप्ता, डा0 चन्द्रा, मुक्तेश्वर पोरदार, विशेष सिहं श्रीमती श्वेता सिंह कृति शुक्ला, उमेश शाह , और रजनीश रस्तोगी मौजूद रहे।