यूपी के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मंडी समिति ओसा में चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान

कौशाम्बी

यूपी के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मंडी समिति ओसा में चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान,

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को जनआन्दोलन के रूप में चलाये जाने का आवाहन किया था। स्वच्छ भारत अभियान का ही परिणाम है कि आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढी है। उन्होनें कहा कि गन्दगी से डेगू व मलेरिया सहित अन्य विभिन्न प्रकार की बीमारियाॅं फैलती है। उन्होनें सभी लोगों से 01 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक संचालित स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने घर, गली, मोहल्ला, शहर, जनपद, प्रदेश एवं देश को स्वच्छ बनाने में योगदान देने का आग्रह तथा स्वच्छता के प्रति सभी को घर-घर जाकर जागरूक कर स्वच्छता की अलख को जलाने का आवाह्न किया। संगोष्ठी को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। राज्यमंत्री  ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। तत्पश्चात मण्डी परिसर में प्लास्टिक एकत्र कर आमजन को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor