कौशाम्बी,
बाबा खाटू श्याम के संकीर्तन में भजन गायिका जुली सिंह ने बांधा समा,भक्ति रस में डूबे भक्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में पानी टंकी परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के मैदान में बाबा खाटू श्याम का एकादशी संकीर्तन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,बाबा खाटू श्याम के इस एकादशी संकीर्तन महोत्सव में भक्तो को भक्ति रस में डुबोने आई भजन गायिका जूली सिंह ने अपने भजनों से समा बांध दिया।
भजन गायिका के भजनों से कार्यक्रम में शामिल हुए भक्त भक्ति रस में झूमते नजर आए।भक्तो ने बाबा खाटू श्याम का पूजन किया एवम भजन का आनंद लिया।इस दौरान सुरेश अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,नमन,सागर,गौरव केसरवानी उर्फ मोनू ,भीम चंद्र सहित सैकड़ों खाटू श्याम भक्त मौजूद रहे।








