कौशाम्बी,
पाली क्लीनिक का भरवारी की नवनिर्वाचित अध्यक्षा ने फीता काटकर किया शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंघिया में नारायण जनसेवा पाली क्लीनिक के नाम से एक क्लीनिक का शुभारंभ किया गया,पाली क्लीनिक का शुभारंभ भरवारी नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा कविता पासी ने फीता काट कर किया।
नगर पालिका परिषद भरवारी मे बेहतर इलाज के लिए शहर का चक्कर नही काटने पडेगे, सारी सुविधाओ से सुसज्जित अस्पताल मे प्रयागराज के डाक्टर हफ्ते के सातो दिन उप्लब्ध मिलगे , यहा खून जांच से लेकर एक्सरा अल्ट्रासाउंड ईसीजी जैसी जांचे 24 घंटे योग्य डाक्टरो के द्वारा किया जायेगा । इस मौके पर क्लिनिक के प्रबंधक गुरुप्रसाद गुप्ता, नवनिर्वाचित सभासद हेमा केसरवानी के पति शंकर लाल केसरवानी, दीपक पांडे मैनेजर, अमर सिंह, अंकित दुबे व कार्यक्रम मे विनय केसरवानी ,पवन सिहं, हर्ष केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे ।








