कौशाम्बी,
हेल्प यू फाउंडेशन ने जिला जेल में लगाया हेल्थ कैम्प,बंदियों का किया गया चेकअप,बांटी गई दवाइया,
यूपी के कौशाम्बी जिला जेल में सामाजिक संस्था हेल्प यू फाउंडेशन के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, हेल्थ कैम्प में लगभग 50 से अधिक बंदियों का चेक अप किया गया । डाक्टरों की टीम ने सभी का चैकअप किया और 37 बंदियों को दवा भी वितरित की
इस दौरान डॉक्टर एस कुमार ,डॉ0 लवकुश व संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ,संस्था के सचिव मोहम्मद यासीन, सदस्य आबिद अली,अली अहमद प्रभारी जेल अधीक्षक भूपेश सिंह व डिप्टी जेलर ,इरफान अंसारी,शाह आलम मौजूद रहे। प्रभारी जिला जेल अधीक्षक भूपेश सिंह ने बताया की मरीजों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन लगातार जिला कारागार में चलता रहता है और बंदियों का बेहतर इलाज करवाया जाता है।