कौशाम्बी,
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे कौशाम्बी,भाजपा पर जमकर साधा निशाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप सिंह के जनता का अभिवादन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कौशाम्बी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।संजय सिंह ने कहा कि भाजपा पार्लियामेंट में जनसंख्या नियंत्रण पर बड़े बड़े भाषण देती है और उनके मंत्री चार बच्चे पैदा करने की बात करते है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि यूपी निकाय चुनाव में बहुत बड़ी जीत हुई है,जबकि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा को 30% वोट मिले है और निर्दलीय को 33% वोट मिले है,और भाजपा बड़ी जीत के ढिंढोरे पीट रही है।
संजय सिंह ने सराय अकिल की जनता का अभिवादन करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनूप सिंह को चुनाव में जीत दिलाकर उन्हे सम्मान दिया है।उन्होंने जनता से वायदा किया कि अनूप सिंह जनता के वायदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।