उत्तर प्रदेश,
22 मई को राजकीय आई.टी.आई. लखनऊ में वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)
22 मई, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है 28 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख कम्पनियाँ टाटा मोटर्स, सुजुकि मोटर्स, मदरसन सूमी सिस्टम, डा0 एम0सी0 सक्सेना ग्रुप ऑफ कालेज, रॉयल इन्फिल्ड सहित अन्य कम्पनिया शामिल होंगी।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर ने बताया कि जो मात्र केवल हाईस्कूल/केवल इण्डटमीडिएट/केवल आई0टी0आई0/केवल कौशल विकास केवल स्नातक/ केवल डिप्लोमा से पास अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के पात्र होंगे।
इच्छूक अभ्यर्थी 22 मई, 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त क्षैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रात: 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।