सीडीओ ने की जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डॉ0 राम सिंह यादव ने बताया कि वर्षाकाल 2023 में पौधारोपण कराया जाना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पौधारोपण के लिए भूमि चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दियें।

उन्होंने नियमित रूप से गंगा आरती कराने तथा गंगा घाट की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गंगा नदी के किनारे वृक्षारोपण एवं जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के निर्देश दियें।

बैठक में शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (मिशन लाईफ) के अन्तर्गत जनसहभागिता एवं संवेदीकरण के लिए दिनांक 05 जून 2023 “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।बैठक में जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं डी0सी0 मनरेगा मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor