कौशाम्बी
किसानों की आय बढ़ाने के बजाय घटा रही हैं सरकार:अजय सोनी
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में ग्राम मीरापुर ब्लॉक मंझनपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के बजाय घटा रही है। कहने को तो केंद्र सरकार साल 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने की बात कर रही है लेकिन सरकारों द्वारा कृषि कार्यों में आने वाली चीजों में की जा रही भारी महगांई के चलते कृषि कार्य करने में भारी लागत आ रही है और किसानों को कृषि कार्य में अधिक खर्च करना पड़ रहा है जिससे उन पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है और उनकी आय घट रही है। आगे कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं और इन सरकारों के रहते किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं युवा जिला सचिव विजय सिंह लोधी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विधेयकों के लागू होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। इन काले कानूनों के लागू होने से कृषि एवं किसान दोनों उद्योगपतियों के हाथों हमेशा के लिए बंधक हो जाएंगे। लिहाजा केंद्र सरकार तीनों किसान विधेयकों को वापस ले। इस अवसर पर कई लोगों ने समर्थ किसान पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। इस मौके पर राम शरण लोधी, देशराज लोधी, अखिलेश लोधी, मनबाबू सोनकर, अशोक कुमार, जय सिंह, मीना देवी, रामा देवी, कमलेश कुमारी, सुमन देवी आदि मौजूद थे।