हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर ककोढा में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस,ग्रामीणों को किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर ककोढा में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस,ग्रामीणों को किया गया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू ब्लॉक के अंर्तगत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर ककोड़ा में सी.एच.ओ. जी.एस. त्यागी  द्वारा सी. एच. सी. सिराथू अधिक्षक डॉक्टर औचित्य सिंह की अध्यक्षता में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया।

जिसमें सिराथू अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवम तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटखा आदि का उपयोग न करने के लिए बताया गया। इसी क्रम में HWC पर कार्यरत CHO जी एस त्यागी द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया एवम सपथ भी दिलाई गई।

इस कार्यक्रम के दौरान ए एन एम रेखा साहू, मलाक रेजमा की सी एच ओ सरोजिनी देवी,आशा सपना वर्मा, मंजू सोनी, गीता देवी, काकोडा ग्राम के कोटेदार श्री मधुकर पांडेय, श्री सुभाष पटेल, अवधेश जैसवाल, सुलतान आदि सदस्य मौजूद रहें!

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor