कौशाम्बी,
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चो को 6,7,8 जून को दिया जाएगा प्रशिक्षण,
यूपी के कौश्बी जिले में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले बच्चों को 06, 07 एवं 08 जून को 08 बजे से 11 बजे तक प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया जायेंगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकॉक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों के नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जून 2023 के दृष्टिगत 03 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा की अवधि 02 घण्टे एवं पूर्णांक 100 होगा, जिसमें मानसिक क्षमता परीक्षण 50 अंक एवं अंकगणित व भाषा परीक्षण 25-25 अंक के सम्मिलित हैं।
इस परीक्षा पैटर्न के अनुसार तीनों तहसीलां में प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित केन्द्र-दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा, एस0ए0वी0 इंटर कॉलेज सैनी एवं लाल बहादुर इंटर कॉलेज चायल में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले बच्चों को दिनांक 06, 07 एवं 08 जून 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे से 11 बजे तक प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेंगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए अपने बच्चों के आवेदन कराने वाले अभिभावकों से आग्रह किया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने बच्चो का प्रतिभाग अवश्य करायें, जिससे प्रवेश परीक्षा के दिन बच्चों को असुविधा न हो सकें, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर-9169467623, 9839439192 एवं 8707330408 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।