नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित हुई बोर्ड की पहली बैठक,शासन के एजेंडे सहित सदस्यो के प्रस्ताव पर हुई चर्चा

कौशाम्बी,

नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित हुई बोर्ड की पहली बैठक,शासन के एजेंडे सहित सदस्यो के प्रस्ताव पर हुई चर्चा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में अधिशाषी अधिकारी की उपस्थिति एवम नवनिर्वाचित अध्यक्षा कविता पासी की अध्यक्षता में बोर्ड कमेटी की पहली बैठक संपन्न हुई,बोर्ड कमेटी की पहली बैठक में सभी 25 वार्डो के सदस्य मौजूद रहे।

नगर पालिका परिषद भरवारी की बोर्ड कमेटी की पहली बैठक में अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने शासन द्वारा प्रस्तावित 7 एजेंडे पर चर्चा की,तत्पश्चात अध्यक्षा कविता पासी एवम नगर पालिका परिषद के सभी 25 वार्ड के सदस्यों ने अपने अपने प्रस्ताव रखे।

अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने शासन के सभी सात एजेंडे एक माह के भीतर बोर्ड कमेटी की बैठक कर उनसे विकास संबंधी प्रस्ताव लेकर शासन भेजने,जल प्रबंधन,जल आपूर्ति एवम जल निकासी के संबंध में ,पंद्रहवा वित्त से आए हुए धनराशि को विकास कार्यों में खर्च किए जाने,राज्य वित्त आयोग द्वारा उपलब्ध धनराशि से वेतन वितरण के पश्चात विकास कार्य कराए जाने सहित अन्य पर चर्चा की एवम बोर्ड से उसे सर्वसम्मति से पास कराया।

शासन के एजेंडे के पश्चात अध्यक्षा द्वारा प्रस्तावित नगर पालिका परिषद भरवारी नए कार्यालय भवन का निर्माण,5 जून को पर्यावरण दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का लक्ष्य,नगर पालिका क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा गया,वही वार्ड नंबर 17 के सदस्य शंकर लाल केसरवानी ने कहा कि RO जल का मूल्य यथास्थित रखा जाए उसके मूल्य में बढ़ोत्तरी न किया जाए,वार्ड नंबर 5 के सदस्य विक्रम सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र में एक इंटर कालेज का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव दिया जहा मुफ्त शिक्षा मिल सके।

वार्ड नंबर 16 के सदस्य शानू कुशवाहा ने नगर पालिका क्षेत्र में लोगो को शव वाहन को निःशुल्क उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया,और धौरहा तलाब की सफाई के लिए भी प्रस्ताव दिया।वार्ड नंबर 24 की सदस्य बगीशा केसरवानी ने नगर पालिका क्षेत्र के जलनीकासी नही होने से जलभराव के चलते मच्छर पैदा होने और उनसे होने वाली बीमारी से बचाव के लिए दवाइयों के छिड़काव का प्रस्ताव दिया।वार्ड नंबर 23 के सदस्य मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्नान ने कहा कि वार्ड में एक तलाब है जिसमे 3 लोगो की मौत हो चुकी है उसे बेरिकेडिंग कराकर सुरक्षित किया जाए।वार्ड नंबर 25 से सदस्य ज्योति गुप्ता ने कहा कि जलनिकासी नही होने समस्या उत्पन्न होती है,पीने के पानी के लिए साधन कम है,इसकी व्यवस्था की जाए।

इस दौरान सभी सदस्यों से लिखित रूप में अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं का प्रस्ताव लिया गया,जिन्हे चर्चा के पश्चात निर्णय लेने एवम उनके टेंडर कराने का अध्यक्षा ने आश्वासन दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor