T-20 मैच में भारत की जीत के लिए कौशाम्बी में साधु संतों ने की पूजा अर्चना

कौशाम्बी

भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे T-20 मैच में भारत की जीत के लिए कौशाम्बी में साधु संतों ने की पूजा अर्चना,

भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे T-20 मैच में भारत की जीत के लिए साधु-संतों ने पूजा अर्चना की और ॐ नमः शिवाय का जाप किया। T20 वर्ल्ड कप में आज भारत व पाकिस्तान का मैच है भारत के जीत के लिए वैसे तो पूरे देश में पूजा अर्चना व दुआओं का दौर जारी है तो वही कड़ा के कलेश्वर मठ के साधु-संतों ने भी शिव लिंग की पूजा अर्चना कर भारत की जीत की कामना की

दुबई में आज T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। भारत की जीत के लिए पूरे देश में पूजा अर्चना व दुआओं का दौर जारी है । तो वही कौशांबी जिले के गंगा किनारे स्थित कालेश्वर मठ के साधु-संतों ने भी युधिष्ठिर द्वारा स्थापित गंगा के किनारे शिवलिंग में पूजा अर्चना की व ओम नमः शिवाय का जाप कर भारत की जीत के लिए भोलेनाथ से कामना की।कलेश्वर मठ में रहने वाले सरुपा नंद बाबा ने कहा कि हम लोग आज भारत की जीत के लिए शिव लिंग की पूजा अर्चना व ओम नमः शिवाय की जाप कर भगवान से भारत की जीत की कामना की है हमें मैच में तो इंटरेस्ट नहीं है लेकिन हम भारत के बेटे हैं हम चाहते हैं कि भारत जीत कर पूरे विश्व में अपना परचम लहराए

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor