कौशाम्बी,
कडा़ शीतला धाम के कुबरी घाट में आयोजित हुई भव्य गंगा आरती,सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा हुए शामिल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के इक्यावन शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ कडा़धाम के कुबरीघाट में शुक्रवार को भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया,जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे। इस गंगा आरती में मुख्य अतिथि के रुप में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा पहुंचे, जहां पर उनको पुरोहितों द्वारा भव्य आरती कराई गई।इस गंगा आरती के मुख्य संचालक गंगा गोमती इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष विनय पांडे रहे।
गंगा आरती के इस मौके पर सीओ अवधेश विश्वकर्मा, उप निरीक्षक वीरेंद्र नाथ तिवारी, हेड कांस्टेबल देव नारायण यादव पीआरडी सुमित शर्मा,शशि कमल मिश्रा,प्रशान्त मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, अफसार अहमद,अंश पांडेय आदि भक्त मौजूद रहे।