वन महोत्सव के तहत भवंस मेहता विद्यालय में नगर पालिका अध्यक्षा,प्रिंसिपल,वन विभाग कर्मियों ने किया पौधरोपण

कौशाम्बी,

वन महोत्सव के तहत भवंस मेहता विद्यालय में नगर पालिका अध्यक्षा,प्रिंसिपल,वन विभाग कर्मियों ने किया पौधरोपण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्यालय भरवारी में वन महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग कर्मचारियों के नेतृत्व में स्कूल के बच्चो ने हरियाली रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया,जागरूकता रैली के पश्चात  नगर पालिका अध्यक्षा कविता पासी,विद्यालय के प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव ने पौधरोपण किया।इस दौरान विद्यालय परिसर में फलदार पौधे आम,अमरूद,आंवला सहित विल्व पत्र के भी पौधे रोपित किए गए।

शासन के निर्देश पर कौशाम्बी जिले में वन विभाग 01 जुलाई से 07 जुलाई तक बन महोत्सव मना रहा है,इस दौरान जगह जगह पर जागरूकता रैली निकालकर एवम पौधरोपण लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा है।इसी क्रम में भवंस मेहता विद्यालय भरवारी में वन विभाग कर्मचारियों के नेतृत्व में वन महोत्सव मनाया गया,वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद भरवारी अध्यक्षा कविता पासी,एडवोकेट आशीष कुमार,विद्यालय के प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव एवम वन क्षेत्राधिकारी पप्पू राम ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया ।

नगर पालिका भरवारी अध्यक्षा कविता पासी ने बताया कि पर्यावरण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है,पर्यावरण को स्वच्छ एवम शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ो का होना बहुत जरूरी होता है इसलिए प्रत्येक वर्ष 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाता है जिसके तहत अनेकों प्रकार के पौधे लगाए जाते है जिससे हमारे क्षेत्र की हरियाणा बनी रही और हमे स्वच्छ एवम शुद्ध आक्सीजन मिल सके।

वन क्षेत्राधिकारी पप्पू राम ने बताया कि चायल क्षेत्र में लगभग 2 लाख 20 हजार पौधरोपण किए जाने है,भवंस मेहता विद्यालय परिसर में लगभग 17 हजार 500 पौधे लगाए जाने है जिनकी आज शुरुवात की गई है,जल्द ही पूरे विद्यालय परिसर में सभी पौधे लगा दिए जायेंगे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor