आजादी के अमृत उत्सव की तरह मनाया जायेगा जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा,डीएम,सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

कौशाम्बी,

आजादी के अमृत उत्सव की तरह मनाया जायेगा जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा,डीएम,सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारम्भ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं और इस वर्ष पखवाड़े को आजादी के अमृत उत्सव की तरह मनाया जायेगा |प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर से डीएम सुजीत कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नव-विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के लिए शगुन किट का वितरित भी किया साथ ही जन जागरूकता के लिए रैली, प्रचार प्रसार के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली मंझनपुर पीएचसी से प्रारम्भ होकर चौराहा होते हुए पुनः मंझनपुर पीएचसी पर समाप्त हुई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि खुशहाल परिवार तभी संभव है जब उसे शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की, के पर्याप्त साधन मिलेंगे और यह तभी संभव है जब परिवार सीमित होगा। उन्होंने बताया कि परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट ऑफ़ च्वाइस का विकल्प मौजूद है, जिसमें स्थायी और अस्थायी साधनों को शामिल किया गया है। इन अस्थायी साधनों में से अपनी पसंद का साधन चुनकर शादी के दो साल बाद ही बच्चे के जन्म की योजना बना सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर भी रख सकते हैं। दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखना मां और बच्चे दोनों की बेहतर सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन के रूप में नसबंदी का विकल्प चुन सकते हैं ।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एच .पी मणि ने कहा कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत लक्षित दम्पति को चिन्हित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के प्रति प्रेरित किया गया।

अगला चरण जनसँख्या स्थिरता पखवाड़ा मंगलवार को शुरू हुआ है जो 31 जुलाई तक चलेगा । इसके तहत लक्षित दम्पति को सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के बारे में किशोर-किशोरियों को भी जागरूक करने की जरूरत है ताकि भविष्य में वह सही समय पर सही कदम उठाने के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रमों में पुरुषों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी जिम्मेदारी समझनी चाहिए | छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा बिना पुरुष के अधूरी है।

परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक देव प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद के हर ब्लाक में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि हर ब्लाक पर निर्धारित तीन दिवसों पर पुरुष / महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमे विशेषज्ञों के द्वारा नसबंदी की जाएगी |

कार्यक्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि, मंझनपुर ब्लॉक के नोडल डॉ पी एन यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ के डी सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर शिब्ली रजा, टीएसयू से डीएफपीएस प्रभाकर दुबे. जिला फेमिली प्लानिंग मैनेजर देव प्रकाश यादव, बीसीपीएम घनश्याम पाल, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर कौशाम्बी के अधिकारी एवं कर्मचारी, एएनएम, आशा संगिनी और आशा मौजूद थीं l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor