डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया शुभारम्भ

कौशाम्बी,

डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया शुभारम्भ,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने विकास भवन स्थित सरस हॉल में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ किया तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटित वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले एवं उत्कृष कार्य करने वाले बैंकर्स, जिला मिशन प्रबंधक एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यशाला में उपायुक्त स्वतः रोजगार मनोज कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में की गई प्रगति की जानकारी दी तथा वित्त उपलब्धता, जिसमें बैंको का महत्वपूर्ण योगदान, एनपीए को कम रखने और समाप्त करने पर जोर देते हुए बैंको से सामुदायिक संस्थाओं को सहयोग करने की अपेक्षा की।

वित्तीय वर्ष 2023-24 का रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा जारी मास्टर सर्कुलर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं तथा उसके आधार पर स्वयं सहायता सदस्यों एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद के नेशनल रिशोर्स पर्सन एन0के0 सिंह एवं खंदेराव दीक्षित के द्वारा उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor