डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रोस्टर से एंटी लार्वा के छिड़काव और साफ सफाई कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रोस्टर से एंटी लार्वा के छिड़काव और साफ सफाई कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के तहत अब तक किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं ई0ओ0 को रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये तथा रोस्टर की सूची सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

उन्होनें सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण तथा दस्तक अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में कहींं भी बीमारी फैलने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल मेडिकल टीम पहुॅचकर उपचार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों एवं कार्यो का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor