डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की बैठक संपन्न,प्रतिदिन एक घंटा समय निकालकर निस्तारण करने के दिये निर्देश

कौशाम्बी

डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की बैठक संपन्न,प्रतिदिन एक घंटा समय निकालकर निस्तारण करने के दिये निर्देश,

कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आई0जी0आर0एस0 की बैठक संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन एक घण्टे का समय निर्धारित कर आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी/सचिव ग्राम पंचायत व सिपाही आदि को मौके पर भेजकर शिकायत का निस्तारण कराया जाय एवं शिकायतकर्ता से फीडबैक भी प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रथम 07 दिन में ही कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि शासनादेशानुसार निस्तारण आख्या टाइप किया हुआ ही अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री संदर्भ के शिकायतों की निस्तारण आख्या विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष स्वयं हस्ताक्षर कर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री कीर्त कुमार द्वारा सभी अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण के संबंध में शासन द्वारा जारी नये शासनादेश के सभी विन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एडीएम जयचंद पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor