एचपीसीएल के 49वें स्थापना दिवस पर संगम किसान फीलिंग स्टेशन बिसारा में किया गया पौधरोपण

कौशाम्बी,

एचपीसीएल के 49वें स्थापना दिवस पर संगम किसान फीलिंग स्टेशन बिसारा में किया गया पौधरोपण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के बिसारा स्थित संगम किसान फीलिंग स्टेशन में एचपीसीएल के 49 वर्ष पुरे होने पर कई पौधे रोपित किए गए,

मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक संदीप कुमार मिश्रा ने अपने दिशानिर्देश में कहा है कि एचपीसीएल ने 15 जुलाई, 2023 को अपने स्थापना दिवस पर देश भर में विभिन्न कार्यालयों और स्थानों पर अपने समृद्ध इतिहास के 49 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया। इस अवसर पर, देश भर से वस्तुतः भाग लेने के लिए सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सभी डीलर ने अपने अपने यहां पौधे रोपित कर कार्यक्रम आयोजित किया।

इस वर्ष का अवसर अधिक महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि एक कॉर्पोरेट के रूप में एचपीसीएल ने कोविड-19 महामारी की प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाया और शानदार शारीरिक और वित्तीय प्रदर्शन दर्ज करने के अलावा सबसे कठिन और कठिन परिस्थितियों में भी देश की सेवा की।

स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान एचपीसीएल के सेल्स आफिसर गौरवेंद्र यादव व संगम किसान फीलिंग स्टेशन बिसारा के डीलर अजय द्विवेदी ने फीलिंग स्टेशन में उपस्थित कर्मचारियों को निगम के विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के लिए स्थापना दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कर्मचारियों और विभिन्न हितधारकों को उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी कि एचपीसीएल ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए और त्वरित विकास के पथ पर स्थिर बने रहे।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में संगम किसान फीलिंग स्टेशन बिसारा में सेल्स आफिसर गौरवेंद्र यादव और डीलर अजय कुमार दिवेदी ने अनार, मीठी नीम, अमरूद, आंवला सहित कई पौधे रोपित किए, इस दौरान कर्मचारी सुमित तिवारी, राजेंद्र तिवारी, राजू यादव, बिहारी लाल पटेल, राम मोहन शर्मा उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor