कौशाम्बी,
CHC कड़ा में आयोजित हुआ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम,महिलाओ को वितरित हुआ बेबी किट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में,जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार के निर्देश में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सागर विश्वास ने की।
डॉक्टर विश्वास के द्वारा नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट, वितरित की गई। उन्होंने यह भी बताया की बेटी और बेटियों में किसी भी तरह का भेदभाव ना किया जाए और लिंग परीक्षण, कन्या भ्रूण हत्या कानून अपराध है, इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है,उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी बेटियां पैदा होती हैं उनको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर महिला शक्ति केन्द्र की महिला कल्याण अधिकारी पूनम पाल, जिला समन्वयक अंजू द्विवेदी एवं उमा साहू द्वारा जन्मे नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट,मिठाई, एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के पंपलेट वितरित किए गए। साथ ही यह भी बताया गया कि अस्पताल में जो भी नवजात शिशु बालिकाएं पैदा हो रहे हैं, उनको कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला समन्वयक अंजू द्विवेदी द्वारा यह भी बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिंगानुपात को बराबर करना है। उन्होने यह भी कहा कि कन्या जन्मोत्सव का उद्देश्य, बेटा/बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होने यह भी कहा कि जहां भी महिलाओं का समाज में उत्पीड़न हो, उसका कड़ा विरोध करें। इसी के साथ ही उन्होने घरेलु हिंसा, बाल विवाह, लिंग परीक्षण, कन्या भ्रूण हत्या के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा से चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सागर विश्वास, चीफ फार्मासिस्ट शिव सिंह, बीपीएम प्रदीप सिंह, स्टाफ नर्स सविता, एवं बंदना मिश्रा, वार्ड आया निशा, महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी, एवं जिला समन्वयक, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।