भरवारी में 7 दिनों तक आयोजित होगा दीवाली महोत्सव, स्टॉल लगाकर दी जाएगी सरकारी योजनाओ की जानकारी

कौशाम्बी

भरवारी में 7 दिनों तक आयोजित होगा दीवाली महोत्सव, स्टॉल लगाकर दी जाएगी सरकारी योजनाओ की जानकारी,

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश एवम जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद भरवारी रामलीला मैदान के पास सात दिवसीय दीवाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।28 अक्टूबर को दीवाली महोत्सव का उद्घाटन होगा एवम 3 नवम्बर को दीवाली महोत्सव का समापन किया जाएग।इस दिवाली महोत्सव में सरकारी योजनाओं नगर विकास विभाग,डूडा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,विद्युत विभाग,समाज कल्याण सहित सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे।जिसमे लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।इस दीवाली महोत्सव में स्कूली बच्चों सहित फिल्मी सितारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।शासन की मंशा के अनुरूप नगर पालिका परिषद भरवारी के माध्यम से ई-रिक्शा के लिए फाइनेंस की भी सुविधा दी जाएगी।जिसमें 40 प्रतिशत तक फाइनेंस किया जाएगा।

चायल विधायक संजय गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शासन के निर्देश पर दीवाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इस दीवाली महोत्सव में विभिन्न प्रकार के जागरूकता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इस महोत्सव में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्य,महान जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव सहित तमाम फिल्मी सितारों का कार्यक्रम भी होगा।वही अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर इस दीवाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे क्षेत्र के लोगो को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी ।इस दीवाली महोत्सव में क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।जिससे महोत्सव देखने आने वाले लोग खरीददारी भी कर सकेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor