निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु लीड रोल में नजर आएं एआरपी:बीएसए

कौशाम्बी,

निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु लीड रोल में नजर आएं एआरपी:बीएसए,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ब्लॉक संसाधन केंद्र मंझनपुर के सभागार में बीएसए डॉ कमलेंद्र कुशवाहा ने जनपद के समस्त विकास खंडों के एआरपी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली।बैठक में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

बीएसए ने कहा कि शिक्षण कार्य एक पुनीत कार्य है। एक शिक्षक की भूमिका में शिक्षक समाज के वंचित शोषित वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा में लाकर उनके नए जीवन हेतु एक मार्ग प्रशस्त करता है।शिक्षकों को अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ करना चाहिए।शिक्षक बच्चों को आनंददायक वातावरण में शिक्षा प्रदान करते हुए निपुण लक्ष्य की प्राप्ति कराएं। इस कार्य में एआरपी एक सहयोगी की भूमिका में शिक्षकों का सहयोग करेंगे और निपुण भारत मिशन की कामयाबी हेतु लीड रोल में रहेंगे।एआरपी के कार्य में बाधा डालने वाले किसी भी शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक के बाद बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने वित्त एवं लेखाधिकारी विनय प्रजापति के साथ मिलकर बीआरसी परिसर में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर मंझनपुर के खंड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव,जिला समन्वयक योगेश तिवारी, एसआरजी और समस्त एआरपी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor