कौशाम्बी,
मण्डलायुक्त ने मॉ शीतला अतिथिगृह व कॉशीराम गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर पौधारोपण के कार्यों का किया अवलोकन,
यूपी के प्रयागराज मंडल मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने वृक्षारोपण जन अभियान के तहत् ग्राम-कोतारी पश्चिम, थाम्भा अलावलपुर, थुलगुला, डोरमा एवं मॉ शीतला अतिथिगृह सयांरा व कॉशीराम गेस्ट हाउस ओसा का निरीक्षण कर पौधारोपण के कार्यों का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।
मण्डलायुक्त एवं डीएम सुजीत कुमार ने मॉ शीतला अतिथिगृह सयांरा एवं प्राथमिक विद्यालय कोतारी पश्चिम के प्रांगण में पौधारोपण कर आमजन को पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया। मण्डलायुक्त ने ग्राम-जलालपुर गोरियों में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पौधारोपण भी किया।