कौशाम्बी,
सीडीओ की अध्यक्षता में सांख्यिकीय ऑकड़ों के संग्रहण के लिए संवेदीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सांख्यिकीय ऑकड़ों के संग्रहण के लिए संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।सीडीओ ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था को आगामी दिनों में एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा गया है, सभी सम्बन्धित अधिकारीगण, संस्था एवं नागरिकगण प्रयास करेंगे तो यह उपलब्धि प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान सही सूचना/आंकड़े उपलब्ध होने पर ही विकास को लेकर बेहतर योजनायें बनायी जा सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि आंकड़ों की नीति निर्माण तथा मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यम, रोजगार, ग्रामीण विकास और आर्थिक विकास के लिए आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हम सबको मिलकर आंकड़े संग्रहण करने में सहयोग की आवश्यकता है।
उप निदेशक (अर्थ एवं संख्या) शुऐव अहमद ने आंकड़ों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आंकड़ों के उपयोग तथा उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सर्वे में आंकड़े सही तभी होंगे, जब सभी लोग जागरूक होकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। भारत की आजादी के अमृत काल में मा0 प्रधानमंत्री जी के एक भब्य एवं विकसित राष्ट्र के प्रण तथा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाये जाने की संकल्पना के लिए विकास के अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहें हैं।
उपायुक्त वाणिज्यकर ने वाणिज्यकर विभाग द्वारा किये जा रहें कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी व्यापारीगणों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों का पंजीयन कराने का आग्रह किया।
उप कृषि निदेशक ने कृषि उत्पादक संगठन, मिलेट्स उत्पादन, प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से मूल्यवर्धन, सतत् कृषि प्रणाली, जैविक खेती, परम्परागत कृषि विकास योजना, नवोन्मेषी तकनीकी-मृदा परीक्षण विधि, एग्री-स्टैक परियोजना एवं पीएम गतिशक्ति पोर्टल की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इन सब कार्यों के माध्यम से एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
सहायक निदेशक, कारखाना ने कारखाना अधिनियम-1948 की जानकारी देते हुए व्यापारियों से अपने कारखानों का निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराने का आग्रह किया।
वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एनएसओ मनीष कुमार द्वारा जनपद में कराये जा रहें आयुष एवं पी0एल0एफ0एस0 सर्वेक्षण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एन0एस0ओ0 विनीत सिंह द्वारा जनपद में कराये जा रहें एन.एस.एस. तथा ए.एस.आई. सर्वेक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गईं।