कौशाम्बी,
विश्व हिंदू परिषद कौशाम्बी की योजना बैठक संपन्न,बनाई गई 6 माह के कार्यक्रमों की योजना रचना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विश्व हिंदू परिषद ले जिला कमेटी की योजना बैठक मंझनपुर के एक गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष अजय पाण्डेय की अधक्षता में संपन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में काशी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह एवम विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री नितिन रहे ।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नीलमणि द्वारा किया गया, इस बैठक में संगठन में 6 माह के होने वाले कार्यक्रमों की योजना रचना बनाई जाती है,बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू जनमानस मूल्यों की रक्षा करने के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई,इसमें अन्य धर्म के उनके पूर्वज भी हिंदू थे,उनसे मिल कर उन्हे अपने धर्म में वापस किया जाए ।
प्रांत संगठन मंत्री नितिन ने कहा कि संगठन के 60 वर्ष 2024 के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,कार्यक्रम के माध्यम से जिले के प्रत्येक गांव तक विश्व हिंदू परिषद समिति का निर्माण करना होगा, जिले को मजबूती प्रदान करने के लिए पालक अधिकारी बनाए गए।
कड़ा में डॉक्टर सुरेश प्रसाद मौर्य, सिराथू पश्चिम नीलमणि, सिराथू पूर्वी अजय पांडेय,सरसवा में नरेंद्र साहू,मूरतगंज में विवेक जायसवाल ,कौशांबी में उमेश केशरवानी ,मंझनपुर में ओमप्रकाश, चायल कमलाकांत ,नेवादा में वेदप्रकाश पालक अधिकारी बनाए गए।
बैठक में शिवपूजन राही, राम अभिलाष मौर्य,नीलमणि विवेक जायसवाल, नरेंद्र साहू ,राजेंद्र पाल ,सतीश तिवारी ,रूपेंद्र विश्वकर्मा ,रिंकू केशवानी, राधा देवी चंद्रकांत साहू आदि प्रखंडखंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।