भारत का नाम, दुनिया में रोशन करेंगी, देश की खेल प्रतिभाएं:केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश,

भारत का नाम, दुनिया में रोशन करेंगी, देश की खेल प्रतिभाएं:केशव प्रसाद मौर्य,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार संकल्पित भाव से कार्य कर रही है और इस दिशा में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयासरत है। कहा कि मुझे विश्वास है कि देश की खेल प्रतिभाएं दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगी। खेल व खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि हमें प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया-जीतो इंडिया के विजन को मूर्तरूप देना है और निश्चित ही हम कामयाब होंगे। कई खेलों में देश की प्रतिभाओं ने दुनिया में भारत का डंका बजाया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित 6वीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा यही खिलाड़ी भारत माता की जय” के उद्घोष को दुनिया में गुंजायमान करेंगे।डिप्टी सीएम ने अपने सारगर्भित संबोधन में जहां खेलों और खेल प्रतिभाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला और इस दिशा में किये जा सरकारी प्रयासों की जानकारी दी, वहीं खेल प्रतिभाओं में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार भी किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़े और कड़े कदम उठाए गए हैं और इस क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की गई है। यही प्रतिभायें आगे चलकर भारत का तिरंगा दुनिया में लहराएंगी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 6वीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये बच्चों से उनके खेलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रतिभागी बच्चों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor