कौशाम्बी,
डीएम एसपी ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें,संबंधित को दिए गुवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुकर एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। डीएम ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें।
डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन आई0जी0आर0एस0 पोर्टल को चेक करने तथा शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता से भी वार्ता कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाये, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिराथू में कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार तहसील मंझनपुर में कुल 41 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें 03 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 37 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें 03 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।








