कौशाम्बी,
भवंस मेहता इंटर कालेज भरवारी में क्रॉस कंट्री रेस का हुआ आयोजन,प्रिंसिपल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित भवंस मेहता इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया,कालेज के प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव ने क्रास कंट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रास कंट्री रेस में 180 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई जिनके रिजल्ट निम्न प्रकार रहे-
जूनियर बालक वर्ग में नैन्सी प्रथम कहकशाँ द्वितीय अयुशी तृतीय स्थान पर रही।
बालक वर्ग में श्याम तिवारी प्रथम आदित्य द्वितीय एवं मो0रजा तृतीय स्थान पर रहे।
सब-सीनियर बालिका वर्ग में एन्ज्लिना आर0सिंह प्रथम राधा यादव द्वितीय एवं सादमा तृतीय स्थान पर रहीं ।
बालक वर्ग में कृष्णानंद द्विवेदी प्रथम आलोक पांडेय द्वितीय एवं आयुष चौरसिया तृतीय स्थान पर रहे।
सीनियर बालिका वर्ग में प्रीती यादव प्रथम वैष्णवी त्रिपाठी द्वितीय एवं अदिती गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं ।
बालक वर्ग में दिव्यांशु सिंह प्रथम सत्यम द्वितीय एवं सौम्य प्रकाश सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
निर्णायक की भूमिका में अवधेश मिश्रा,रामसनेही श्रीवास्तव,नगेन्द्र द्विवेदी,आर0के0सिंह,सुशील श्रीवास्तव,मो0नसीम,पियूष,आशीष,रश्मी पाठक,रजनी श्रीवास्तव,पूनम सिंह,साहिबा जरीन,दीपाली सिंह आदि रहे।प्रतियोगिता का कुशल संचालन खेल अध्यापक सुधाकर सिंह ने किया।