नुक्कड़ नाटक द्वारा आयोजित मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में किया गया शहीदों को नमन

प्रयागराज,

नुक्कड़ नाटक द्वारा आयोजित मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में किया गया शहीदों को नमन,

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भारत सरकार मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।इस अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना है।इसी कड़ी में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सहयोग से नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान, प्रयागराज के कलाकारों ने प्रयागराज के प्रधान डाकघर, बस स्टैंड सिविल लाइन, स्वरूप रानी अस्पताल और एजी ऑफिस पर नुक्कड़ नाटक कर न सिर्फ लोगो आजादी के मायने बताए बल्कि उनकी जिम्मेदारियां का एहसास भी कराया।
उन्हें पिछले साल के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगे की याद दिलाया।

इस नुक्कड़ नाटक की शुरुआत जहां देश के वीरों को याद करते हुए की गई वही इसके समापन में लोगो ने मिट्टी को हाथ में लेकर पंच प्रण की भी शपथ लेने के साथ साथ अमृत कलश में मिट्टी डालकर अपने देश के लिए नारे भी लगाए।
इस कार्यक्रम में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

नुक्कड़ नाटक के निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया की यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के कोने-कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित करना, मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन; मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख घटक हैं। उन्होंने कहा कि इस साल भी हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इसे मेरी माटी मेरा देश के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में मनाया जाएगा।

नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले कलाकार प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, नम्रता सिंह, हेमलता साहू, अनुकूल सिंह, प्रदीप सागर, शिव कुमार,रंजीत कुमार मौजूद थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor